लखुआ के युवक की सऊदी अरब में मौत

शव गांव आया तो परिजनों में मच गया कोहराम 
खड्डा। सऊदी अरब में हुई मार्ग दुर्घटना में मारे गए ग्रामसभा लखुआ निवासी युवक का शव एक माह बाद शुक्रवार को गांव आया तो परिजनों में कोहराम मच गया। दोपहर बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।




 



लखुआ के 22 वर्षीय मनीष पुत्र अमरजीत अपने परिवार को आर्थिक तंगी से उबारने के लिए चार माह पूर्व सऊदी अरब में एसी मैकेनिक के रूप में काम करने गए थे। एक माह पूर्व मनीष कंपनी के ट्रक पर बैठकर काम करने जा रहे थे। इसी दौरान मार्ग दुर्घटना में घायल हो गए थे। इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी। इसकी सूचना मिलने के बाद से ही परिजन शव को वापस लाने के लिए प्रयास कर रहे थे। काफी प्रयास के बाद शुक्रवार को उसका शव गांव लाया गया तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मनीष के परिजनों के चित्कार से लोगों की आंखें नम हो गईं। परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।