कोबरा को देखने के लिये जुटी भीड़

काला नाग को देखने जुट रही भीड़ - रेंजर बोले- कोबरा प्रजाति का है सर्प, दूर रहे लोग

खड्डा। गंडक नदी के किनारे मदनपुर सुकरौली गांव के पास (ठोकर नंबर दो के किनारे) झाड़ियों में छिपे काले नाग (कोबरा प्रजाति) को नाग देवता मानकर पूजा करने के लिए लोग जुट रहे हैं। भीड़ देख सांप कभी झाड़ियों में छिपता है तो कभी बाहर निकल रहा है। वन विभाग के रेंजर ने लोगों को इस स्थान से दूर रहने का सुझाव देते हुए वन कर्मियों को इसकी जानकारी के लिए भेजा है।
खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मदनपुर सुकरौली के पास नदी के तटबंध के स्पर (ठोकर) संख्या 2 की झाड़ियों मे एक सर्प करीब एक सप्ताह से रह रहा है। उसके चौड़े फन व गतिविधियों को देख आसपास के ग्रामीण नाग देवता कहकर दर्शन करने जाने लगे हैं। भीड़ देख सर्प झाड़ियों में छिप जा रहा है। लोग भी कुछ दूर खड़े होकर इंतजार कर रहे हैं और जैसे ही सर्प झाड़ियों से बाहर निकल रहा है लोग नाग देवता की जय जयकार शुरू कर दे रहे हैं।
इस संबंध में रेंजर खड्डा बीके यादव का कहना है कि उन्हें भी इसकी जानकारी मिली है। मोबाइल पर जो फोटो दिखा है उससे प्रतीत हो रहा है कि यह कोबरा प्रजाति का सर्प है। लोगों को वहां से दूर रहने का सुझाव दिया जा रहा है। इसके अलावा एक टीम भी जानकारी के लिए मौके पर भेजी गई है।